/sootr/media/post_banners/6af65b2637f812634efaf17938c4dabd503dbb2d1f3671c5aa7c25fca42a994a.jpeg)
UJJAIN. उज्जैन से रिटायर्ड हुए डिप्टी कलेक्टर (Former Deputy Collector) के घर में चोरी हो गई है। चोर सोने-चांदी के जेवर और कैश लेकर फरार हो गए। चोरों ने पांच लाख से अधिक के सामान और लाइसेंसी बंदूक (licensed gun theft) पर हाथ साफ किए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज निकाले हैं, जिसमें कुछ संदिग्ध नजर आए है। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
पुलिस ने ये कहा
टीआई संतोष दूधी (TI Santosh Dudhi) के मुताबिक रिटायर्ड डिप्टी कलेक्टर प्रभात काबरा (Prabhat Kabra) ने बताया कि वह अपनी बेटी के घर परिवार सहित लुधियाना गए थे। 24 जुलाई को जब वहां से वापस आए तो घर के ताले टूटे पड़े थे। अंदर से बारह बोर की लाइसेंसी बंदूक, 10 कारतूस, दो मोबाइल, चार सोने की अंगूठी,दो ब्रैसलेट, सोने की चेन, मंगल सूत्र, बच्चे के जेवर और करीब 60 हजार के लगभग नकदी गायब थी। काबरा ने बताया की उन्होंने डॉयल 100 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर आई।
इंदौर, उज्जैन में रह चुके हैं काबार
प्रभात काबरा उज्जैन से कुछ साल पहले रिटायर्ड हुए हैं। वह इंदौर (Indore) में तहसीलदार और नायब तहसीलदार के पद पर रहे हैं। इसके साथ ही आस-पास के कई जिलों में भी उन्होंने सेवा दी हैं। मामले में अधिकारियों ने एक टीम गठित कर जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है। चोरों ने इसी इलाके में ज्ञानशिला परिसर में दीपक दुबे (Deepak Dubey) के यहां भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।